बोकारो : फिक पुलिस के हवलदार मो शहाबुद्दिन ने रविवार को बीएस सिटी थाना में कांग्रेस नेत्री व अन्य के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. घटना गत 22 जून की है. हवलदार के अनुसार, वह वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर बोकारो-धनबाद मुख्य पथ स्थित कोर्ट मोड़, एमडी बंगला के निकट चौराहा पर ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन कर रहा था. 30 गज की दूरी पर कांग्रेस पार्टी का धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम चल रहा था. धरना में आये कुछ लोग एमडी बंगला के निकट बीच सड़क पर दो पहिया व तीन पहिया वाहन खड़ा कर दिया. इस कारण सड़क जाम हो गयी. हवलदार ने सड़क जाम हटाने का प्रयास किया,
तो धरना में आये लगभग 20-25 महिला-पुरुष आये और हवलदार को घेर लिया. महिलाओं ने वरदी का कॉलर पकड़ कर धक्का-मुक्की की. महिलाओं ने चप्पल निकाल कर मारपीट करने का भी प्रयास किया. इस दौरान सड़क जाम के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मामला गंभीर देखकर हवलदार को मौके से हटना पड़ा. सरकारी काम में व्यस्त रहने के कारण हवलदार ने घटना की प्राथमिकी देर से दर्ज करायी.