बोकारो : बोकारो जिला में अभी तक 6763 लोगों की कुल 23122.36 एकड़ भूमि की जमाबंदी की गयी है. इसे प्रशासन ने अब अवैध मानते हुए जांच शुरू कर दी है. मुख्य सचिव के निर्देश के अालोक में अवैध जमाबंदी की जांच की जा रही है. जांच में जमाबंदी अवैध निकली तो इसे रद्द किया जा सकता है. भूमि सुधार अधिनियम 1950 की धारा 4 (एच) के तहत जमाबंदी के आधार, परिस्थिति आदि की जांच की जा रही है.
Advertisement
जिला में 23122 एकड़ की जमाबंदी की होगी जांच
बोकारो : बोकारो जिला में अभी तक 6763 लोगों की कुल 23122.36 एकड़ भूमि की जमाबंदी की गयी है. इसे प्रशासन ने अब अवैध मानते हुए जांच शुरू कर दी है. मुख्य सचिव के निर्देश के अालोक में अवैध जमाबंदी की जांच की जा रही है. जांच में जमाबंदी अवैध निकली तो इसे रद्द किया […]
सबसे अधिक जमाबंदी चंदनकियारी व सबसे कम कसमार में : जिला में सबसे अधिक जमाबंदी चंदनकियारी प्रखंड में हुई है. चंदनकियारी में 1011 लोगों को 5703 एकड़ भूमि की जमाबंदी की गयी है. वहीं सबसे कम जमाबंदी कसमार प्रखंड में हुई है. यहां मात्र 58 व्यक्ति को 137 एकड़ भूमि जमाबंद की गयी है.
एक मामले में एसआइटी कर रही है जांच : चास प्रखंड के तेतुलिया प्रखंड में 103 एकड़ की जमाबंदी मामले की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो(एसीबी) कर रही है. उक्त भूमि बारी को-आॅपरेटिव कॉलोनी के समीप है. यहां लगभग 200 लोगों ने भूमि खरीदी है. कई लोगों ने तो मकान आदि भी बना लिया है. इस मामले में एक वरीय अधिकारी समेत कई के फंसने की संभावना है. फिलहाल उक्त मामले में चास सीओ ने जमाबंदीधारकों को नोटिस किया है.
बोकारो जिला अंतर्गत अवैध जमाबंदीधारी से संबंधित भूमि की विवरणी
प्रखंड जमाबंदीधारी की संख्या कुल रकबा
चास 772 1487
चंदनकियारी 1011 5703
जरीडीह 1503 5086
कसमार 58 137
पेटरवार 185 1164
गोमिया 1197 4783
बेरमो 1667 4053
नावाडीह 164 271.56
चंद्रपुरा 206 437.80
कुल 6763 23122.36
मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में हो रही है जांच
6736 लोगों की भूमि की हुई जमाबंदी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement