बोकारो: सेक्टर दो सी स्ट्रीट संख्या एक में सोमवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों ने चार युवकों को चोरी का प्रयास करते हुए पकड़ा और जम कर धुनाई कर दी. पिटाई के बाद चारों युवकों को स्थानीय बीएस सिटी थाना के हवाले कर दिया गया.
पकड़ाये युवकों में सेक्टर एक बी, आवास संख्या 1464 निवासी विक्रांत सिंह उर्फ गोलू, सेक्टर एक बी झोंपड़ी निवासी दीपक उर्फ दिपू डे, सेक्टर एक बी खटाल निवासी इंदल कुमार व सेक्टर एक बी आवास संख्या 1684 निवासी विकास शर्मा शामिल हैं. मौके पर एक युवक छोटू उर्फ अभिषेक भागने में सफल रहा. घटना के संबंध में सेक्टर दो सी, स्ट्रीट संख्या 01, आवास संख्या 02-444 निवासी प्रदीप कुमार सिंह ने एफआइआर दर्ज करायी है. पकड़े युवकों में एक युवक सेवानिवृत्त दारोगा व एक युवक कार्यरत जमादार का पुत्र बताया जा रहा है.
युवकों की दो बाइक भी जब्त : घटना स्थल से फरार युवक छोटू की पल्सर बाइक (जेएच09टी-7168) व गिरफ्तार युवक इंदल कुमार की बजाज प्लेटिना बाइक (जेएच09पी-2022) भी स्थानीय लोगों ने जब्त कर पुलिस को दिया है. सोमवार की अहले सुबह दो बजे युवकों का आहट पाकर मुहल्ले के कुछ लोगों की नींद खुल गयी. स्थानीय लोगों ने देखा की चार-पांच युवक आवास कॉलोनी के आवास में तांक- झांक कर रहे है.
लोगों को जुटता देख चार युवक ब्लॉक की छत पर चढ़ गये. एक युवक छोटू नीचे खड़ा था. वह भाग खड़ा हुआ. जब काफी संख्या में लोग जमा हो गये तो छत पर चढ़े चारों युवक ब्लॉक से नीचे कूद पड़े. इस कारण एक युवक का पैर टूट गया. स्थानीय लोगों ने युवकों को पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी और सभी को बीएस सिटी थाना के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया.