जैनामोड़: एनजेएस कॉलेज बांधडीह जैनामोड़ में शासी निकाय की बैठक हुई. अध्यक्षता बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनीता सहाय ने की इसमें कॉलेज के विकास, उपलब्धियों व आगे की प्रगति पर चर्चा की गयी.
कॉलेज के संस्थापक सचिव सह बेरमो विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह व जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव लोचन उपस्थित थ़े.
इस दौरान झारखंड सरकार द्वारा सत्र 2012-13 के लिए विमुक्त कॉलेज की अनुदान राशि 19 लाख 96 हजार 209 रुपये नियमत: शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में वितरण करने पर सहमति बनी. विधायक ने अपने मद से कॉलेज में 20 सिलिंग फैन देने की घोषणा की. मौके पर प्राचार्य प्रह्वाद कुमार सिंह, हिमांशु कुमार महतो, शिक्षक प्रतिनिधि एबी सिंह, प्रधान लिपिक गोपाल ठाकुर आदि उपस्थित थ़े.