चंदनकियारी : साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत चंदनकियारी की तिन पंचायत लंका, नायवन एवं गम्हरिया को शत-प्रतिशत साक्षरता दर हासिल करने के लिए चयनित किया गया है. झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के पत्र के आलोक में सरकार के सचिव के आदेशानुसार 23 अगस्त2016 को उक्त पंचायतों के निरक्षर वयस्कों को साक्षर बनाने का निर्णय लिया गया है.
प्रखंड साक्षरता समिति को इन पंचायतों में घर-घर घूम कर निरक्षरों को चिह्नित करने का काम दिया गया है. चिह्नित निरक्षर वयस्क 23 अगस्त को बुनियादी साक्षरता आकलन परीक्षा में शामिल होंगे.