बोकारो: वित्त मंत्रलय भारत सरकार ने रोजगारोन्मुखी कौशल विकास के तहत दसवीं पास 10 लाख बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर नकद पुरस्कार देने का प्रावधान किया है.
इसके तहत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम-नयी दिल्ली व ग्रास-नोयडा के सहयोग से सीएमसीइ कॉलेज, चीरा चास ने इस कार्यक्र म को बोकारो के युवाओं के लिए उपलब्ध कराया है.
महज एक महीने की इस ट्रेनिंग के बाद सरकार की तरफ से 4500 रुपये प्रमाण पत्र के साथ मिलेंगे. जबकि रजिस्ट्रेशन के वक्त आवेदक को 1300 रुपया जमा करना होगा. शर्त यही कि आवेदक को एक माह पूरी लगन के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है और आखिर में ट्रेनिंग से संबंधित एक परीक्षा पास करनी है.