चास: जदयू कार्यकर्ताओं का 19 जनवरी को चिंतन शिविर होगा. इसी दिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजा पीटर बोकारो में दूसरे समानांतर कार्यक्रम कर रहे हैं. इससे संगठन पर खराब प्रभाव पड़ेगा. ऐसे भी प्रदेश अध्यक्ष ने एक साल में एक बार ही प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलायी है.
यह कहना है पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव व भोलानाथ महतो का. वह शुक्रवार को चास वर्णवाल धर्मशाला में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. कहा : प्रदेश अध्यक्ष की उदासीनता को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जलेश्वर महतो सक्रिय हुए हैं.
चिंतन शिविर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक चौधरी व राष्ट्रीय महासचिव श्री महतो के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है. शिविर संगठन हित में अच्छा होगा. पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा : प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दूसरा कार्यक्रम आयोजित करने का कोई मतलब नहीं था. मौके पर सुभाष महतो, प्रवीण कुमार, अजरुन रजवार, लेकेश महतो, अशोक राय, बाल्मिकी सिंह, चंददीप शर्मा, चांदु महतो, गिरिश शर्मा, नेपाल महतो, युसूफ अंसारी, आनंद महतो, सतीश कुशवाहा, अरुण वर्णवाल, राजू कुमार, आषाढ़ी महतो, डॉ के कुमार, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.