7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक नाकेबंदी: चास और बेरमो में धारा 144 लागू

बोकारो: डीसी ने चास व बेरमो एसडीओ को शुक्रवार की शाम से ही बेरमो व चास अनुमंडल में धारा 144 लगाने का निर्देश दिया है. दोनों क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया गया है. शुक्रवार को पुलिस ने नया मोड़ में फ्लैग मार्च व मॉक ड्रील का प्रदर्शन कर जनता को भयमुक्त होकर दिनचर्या […]

बोकारो: डीसी ने चास व बेरमो एसडीओ को शुक्रवार की शाम से ही बेरमो व चास अनुमंडल में धारा 144 लगाने का निर्देश दिया है. दोनों क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया गया है. शुक्रवार को पुलिस ने नया मोड़ में फ्लैग मार्च व मॉक ड्रील का प्रदर्शन कर जनता को भयमुक्त होकर दिनचर्या का पालन करने का संदेश दिया है. ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार रजवार की अगुआई
में पुलिस महकमा ने शुक्रवार को चास बोकारो में मॉक ड्रील किया. वज्र वाहन, दमकल, आंसू गैस सहित हथियार के साथ
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से निबटने का अभ्यास किया.
दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती : पूरे जिले में विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. एसपी ने किसी प्रकार की घटना नहीं हो, इसके लिए विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश दिया गया है.
कैंप जेल में रखे जायेंगे आंदोलनकारी : डीसी ने पहले ही प्रेस कांफ्रेंस कर प्रशासनिक तैयारी व सरकार के निर्देश से अवगत कराया है. स्थानीय नीति के विरोध को अवैध करार दिया था. शहर में स्टेडियम के अलावा अन्य कैंप जेल बनाये गये हैं. यहां आंदोलनकारियों और असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर रखा जायेगा.
स्वास्थ्य विभाग में छुट्टियां रद्द : सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. विभाग पूरी तरह से अलर्ट है.
स्वास्थ्य विभाग ने छुट्टियां रद्द कर दी है. आदेश निर्गत किया गया है कि डॉक्टर या कर्मी जहां पर पदस्थापित हैं, ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें