चास : चास में प्रति व्यक्ति 135 एलपीसीडी पेयजल नहीं मिल रहा है. इस कारण सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम चास में लागू नहीं किया जा सकता है. इसके बदले चास में शीघ्र सेफ्टेज मैनेजमेंट सिस्टम को धरातल पर उतारा जायेगा. यह कहना है अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार का. वह शुक्रवार को निगम कार्यालय में सेफ्टेज मैनेजमेंट सिस्टम पर टीएसआइ कंपनी के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे. कहा कि चास में सेफ्टेज मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने से पहले सभी वार्ड क्षेत्रों में घर-घर जाकर जायेगा.
इस दौरान जल निकासी व्यवस्था भी देखी जायेगी. श्री कुमार ने कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की जिम्मेवारी सभी की है. इसलिए शौचालय का पानी खुले में बहने नहीं दिया जायेगा. बताया कि चास में टीएसएस कंपनी के सहयोग से सेफ्टेज मैनेजमेंट सिस्टम को विकसित किया जायेगा. कंपनी प्रथम चरण में सर्वे करेगी. इसके बाद योजना को नगर विकास विभाग से स्वीकृति लेकर आगे का काम शुरू किया जायेगा.