7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य गेट पर जड़ दिया ताला, घंटों कैद रहे कॉलेज कर्मी

छात्र आंदोलन. स्थिति संभालने कई थानों की पुलिस पहंुची बोकारो स्टील सिटी कॉलेज, कई अधिकारी भी थे मौजूद बोकारो : बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में आंदोलन के दौरान विद्यार्थियों ने कैंपस स्थित प्रशासनिक भवन व अध्यापन भवन के मुख्य द्वार पर ताला मार दिया गया. प्रशासनिक भवन के अंदर उप प्राचार्य डॉ ठाकुर अशोकानंद सिंह, […]

छात्र आंदोलन. स्थिति संभालने कई थानों की पुलिस पहंुची बोकारो स्टील सिटी कॉलेज, कई अधिकारी भी थे मौजूद

बोकारो : बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में आंदोलन के दौरान विद्यार्थियों ने कैंपस स्थित प्रशासनिक भवन व अध्यापन भवन के मुख्य द्वार पर ताला मार दिया गया.
प्रशासनिक भवन के अंदर उप प्राचार्य डॉ ठाकुर अशोकानंद सिंह, डॉ हसीन अख्तर सहित कई व्याख्याता व कर्मचारी कैद हो गये. डॉ ठाकुर ने विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया. विद्यार्थी अपनी मांगों पर अड़े रहे.
विभिन्न थानों की पुलिस पहुंची कॉलेज : दोनों डीएसपी व विभिन्न थानाें के थानेदार के समझाने पर भी विद्यार्थी आक्रोशित थे. विद्यार्थियों ने प्राचार्य का तबादले के साथ दोषी सिपाही पर कानूनी कार्रवाई की मांग की. विद्यार्थियों को समझाने में सेक्टर चार थाना के आदित्य कुमार मिश्र, सेक्टर नौ थाना के टीएन झा, सेक्टर छह थाना के अरुण कुमार सिन्हा, चास थाना के कौशल किशोर, सिटी थाना के नागेश्वर प्रसाद सिंह, बालीडीह थाना के थानेदार अनिल कुमार सिंह लगे रहे. कॉलेज कैंपस में विभिन्न थाना के सिपाही, सैप के जवान, पीसीआर के जवान और टाइगर मोबाइल के जवान मौजूद थे.
मुक्तेश्वर के घायल होते ही रो पड़े विद्यार्थी
कॉलेज कैंपस में सिपाही के डंडे से मुक्तेश्वर का सिर फटने की जानकारी मिलने पर कैंपस में मौजूद दर्जनों छात्र-छात्राओं के आंखों में आंसू आ गये. एक सहयोगी छात्र व छात्रा भी भीषण गरमी के कारण बेहोश हो गये.
कॉलेज में नहीं हो सका कोई काम
हंगामा के कारण कॉलेज में स्नातक खंड दो का परीक्षा फार्म भरने, स्नातक खंड तीन का अंक पत्र वितरण, स्नातक खंड दो का एडमिट कार्ड वितरण सहित कई कार्य नहीं हो सके. कॉलेज के कर्मचारी दिन भर प्रशासनिक भवन में कैद रहे. जो बाहर थे, वह भी दिन भर कैंपस में ही घूमते रहे. द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा देने आये विद्यार्थियों को भी वापस लौट जाना पड़ा.
मामले की जानकारी कुलपति महोदय को दूरभाष पर वार्ता के दौरान दी गयी. कुलपति द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ कि पूर्व के इंटरनल परीक्षा को रद्द कर दिया जाय और फिर से परीक्षा ली जाये.
डॉ एसपी शर्मा, प्राचार्य, बोकारो सिटी सिटी कॉलेज
जिला प्रशासन, कॉलेज प्रशासन व विद्यार्थियों के बीच वार्ता सकारात्मक माहौल में हुई है. पुलिस प्रशासन की ओर से लाठी चार्ज नहीं किया गया है. जहां तक सिपाही द्वारा छात्र नेता पर डंडा चलाने की बात है, इसकी जांच करेंगे. निश्चित रूप से सिपाही पर कार्रवाई होगी.
अजय कुमार, सिटी डीएसपी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें