जांच टीम ने डीसी व सीएस को सौंपी रिपोर्ट
Advertisement
डीपीसी पर रिश्वत मांगने का आरोप का मामला
जांच टीम ने डीसी व सीएस को सौंपी रिपोर्ट पुलिस विभाग में होगी 20 हजार बहाली नवनिर्मित जगेश्वर थाना व कैंप भवन का उद्घाटन समारोह में बोले डीजीपी ललपनिया : राज्य के डीजीपी डीके पांडेय ने सोमवार को कहा कि इस वर्ष पुलिस विभाग में इस वर्ष 20 हजार बहाली होगी. इसमें 33 फीसदी सीटें […]
पुलिस विभाग में होगी 20 हजार बहाली
नवनिर्मित जगेश्वर थाना व कैंप भवन का उद्घाटन समारोह में बोले डीजीपी
ललपनिया : राज्य के डीजीपी डीके पांडेय ने सोमवार को कहा कि इस वर्ष पुलिस विभाग में इस वर्ष 20 हजार बहाली होगी. इसमें 33 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी. बालिकाएं दसवीं पास कर पुलिस में बहाल होकर क्षेत्र में विकास से जुड़ें. श्री पांडेय गोमिया प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दनिया में बने जगेश्वर थाना व कैंप भवन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. जगेश्वर थाना व कैंप भवन का उद्घाटन उन्होंने एक नन्हीं बच्ची से करवाया. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ग्रामीण विकास के लिए काफी काम कर रही है. गांव में मुखिया का हाथ पकड़ कर क्षेत्र का विकास करायें.
पुलिस विभाग में
गांव में अवैध शराब खुद चुलाये ना ही किसी को चुलायी करने दें. पति शराब पीता है तो पहले समझाये-बुझाये, अगर नहीं माना तो फिर थाना को सूचित करें. थाना बन गया है आप सभी को किसी प्रकार की कोई प्रशासनिक काम हो तो थाना के बड़ा बाबू से मिले. हर व्यक्ति एक पेड़ अवश्य लगाये. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ग्रामीणों के बीच कुदाल, छाता, स्कूल बैग, काॅपी, पेंसिल आदि सामान का वितरण ग्रामीणों के बीच किया. समारोह में एडीजी अभियान अनुराग गुप्ता, एमएस भाटिया, सीआरपीएफ के एके झा,जैप कमांडेंट प्रभात कुमार, बोकारो के एसपी वाइएस रमेश, सीआरपीएफ के कमांडेंट डाॅ. संजय कुमार, रामगढ़ के एसपी एम तामिल बानन, धनबाद मंडल के रेल एसपी असीम विक्रांत मिंज सहित पुलिस के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
नक्सली दुर्योधन सरेंडर करे, नहीं तो शुट कर देंगे : डीजीपी
डीजीपी ने कहा कि क्षेत्र में अब नक्सल-वक्सल नहीं चलेगा. क्षेत्र की और बरबादी नहीं होने दी जायेगी. नक्सली दुर्योधन महतो को पकड़ने के लिए सरकार ने 25 लाख रुपये का इनाम रखा था. अब इसे बढ़ा कर एक करोड़ रुपया कर दिया गया है. दुर्योधन महतो आत्म समर्पण करे, नहीं तो शुट कर देंगे. उन्होंने नक्सल अभियान पर कई दिशा-निर्देश भी दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement