चास. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन उत्सव समारोह 2016 का आयोजन, शामिल हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह
Advertisement
कार्यक्रम में आश्वासन, फटकार, शिकायत व मारपीट
चास. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन उत्सव समारोह 2016 का आयोजन, शामिल हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह गुरुवार को चास नगर निगम परिसर में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन उत्सव समारोह का आयोजन हुआ. इसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह शामिल हुए. चास : मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सिर्फ […]
गुरुवार को चास नगर निगम परिसर में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन उत्सव समारोह का आयोजन हुआ. इसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह शामिल हुए.
चास : मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सिर्फ सरकार के भरोसे विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती है. सभी की सहभागिता से ही क्षेत्र को संपूर्ण रूप से विकसित बनाया जा सकता है. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से ईमानदारी पूर्वक प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय निकाय क्षेत्र में को भी विकसित बनाने में सभी को सक्रिय योगदान देना पड़ेगा. नगर निगम के निर्वाचित प्रतिनिधि व अधिकारी मिलकर आम जनता के मन में विकास प्रति विश्वास पैदा करें. सभी के घरों में शौचालय बनाने का काम किया जा रहा है. स्वच्छता के प्रति आम जनता को प्रेरित करने की जरूरत है. ऐसे भी शौचालय निर्माण के क्षेत्र में चास नगर निगम बेहतर काम कर रहा है. इस सक्रियता को बनाये रखना है.
मेयर ने कहा-पांच हजार घरों में हो रही जलापूर्ति : मेयर भोलू पासवान ने कहा : फंड के अभाव में सभी वार्ड क्षेत्र में पाइप लाइन का विस्तार नहीं हो पाया है. फिलहाल पांच हजार घरों में जलापूर्ति शुरू की गयी है. मुख्य पथों पर एलइडी लाइट लगाकर चास को रोशन कर दिया गया है. अन्य क्षेत्रों में भी लाइट लगाने को काम किया जा रहा है. मौके पर डिप्टी मेयर अविनाश कुमार, अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार, सांसद प्रतिनिधि त्रिलोकी सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
समीक्षा बैठक में मंत्री सीपी सिंह ने कहा : चास नगर निगम को मिलेगा फंड
चास नगर निगम की समीक्षा बैठक में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा : जन संख्या व क्षेत्रफल के आधार पर राशि आवंटित की जाती है. इसलिए धनबाद व रांची नगर निगम को चास से अधिक राशि मिलती है. चास के विकास में फंड बाधक नहीं बनेगा. जरूरत के अनुसार चास नगर निगम को राशि आवंटित की जायेगी. कहा : पेयजल की समस्या पूरे राज्य में बनी हुई है. इसको देखते हुए राज्य सरकार ने 2017 तक सभी के घरों तक पाइप लाइन से जलापूर्ति करने का फैसला लिया गया है.
रिपोर्ट के बिना समीक्षा बैठक का कोई मतलब नहीं : इस दौरान नगर विकास मंत्री श्री सिंह ने नगर आयुक्त संदीप कुमार व कार्यपालक पदाधिकारी कृष्णा कुमार की जमकर फटकार लगायी. कहा : बिना रिपोर्ट के समीक्षा बैठक को कोई महत्व नहीं है. अपनी असफलता को छुपाने के लिए रिपोर्ट नहीं बनाते है. इसलिए चास नगर निगम की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा नहीं की जा सकती है. उन्होंने अधिकारियों को प्रगति रिपोर्ट रांची भेजवाने का निर्देश दिया. ताकि चास नगर निगम को फंड आवंटित किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement