आर्ट स्कूल एसके क्राफ्ट एरिना लगायेगा एक्जीबिशन
Advertisement
26 को लगेगा आर्ट एंड क्राफ्ट एक्जीबिशन
आर्ट स्कूल एसके क्राफ्ट एरिना लगायेगा एक्जीबिशन बोकारो : आर्ट स्कूल एसके क्राफ्ट एरिना बोकारो के कला प्रेमियों के लिए 26 मई को आर्ट एंड क्राफ्ट एक्जीबिशन लगायेगा. इसमें हैंडीक्राफ्ट के अलावा क्ले, ग्लास, फाइबर, पेंटिंग व दर्जनों सजावटी समान को प्रदर्शित किया जायेगा. यह जानकारी आर्ट स्कूल की संचालिका शकीबा खुशबू व फिरदौस जहां […]
बोकारो : आर्ट स्कूल एसके क्राफ्ट एरिना बोकारो के कला प्रेमियों के लिए 26 मई को आर्ट एंड क्राफ्ट एक्जीबिशन लगायेगा. इसमें हैंडीक्राफ्ट के अलावा क्ले, ग्लास, फाइबर, पेंटिंग व दर्जनों सजावटी समान को प्रदर्शित किया जायेगा. यह जानकारी आर्ट स्कूल की संचालिका शकीबा खुशबू व फिरदौस जहां निलोफर ने रविवार को दी. शकिबा ने बताया : आयोजन चास स्थित अंसारी मोहल्ला में किया जायेगा. बतौर मुख्य अतिथि नेशनल अवार्ड विजेता सह ग्राफिक्स आर्ट एंड फ्रिलांस आर्टिस्ट हेमलता दत्ता कार्यक्रम में शिरकत करेंगी.
समर कैंप में पुरानी चीजों को मिला नया लुक : शकीबा ने बताया : 15 मई से आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप में बच्चों ने पुरानी चीज को नया लुक दिया. बेकार से बेकार समझी जाने वाली वस्तु का सही इस्तेमाल करने के बारे में बताया गया. साथ ही कला के माध्यम से पर्यावरण को साफ-सुथरा बनाये रखने की बारीकियां समझाया गया. रविवार को बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मंजूर अंसारी समर कैंप का जायजा लिया. कलाकृतियों की तारीफ की. कहा : कला के माध्यम से समाज को संदेश देने का काम हो रहा है. आर्ट की एक्सट्रा एक्टीविटी बच्चों को आम से खास बनायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement