13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर लो दुनिया मुट्ठी में अब मंजिल दूर नहीं

कॉमर्स में आकाश गुप्ता 93़ 20 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय टॉपर 180 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक औसतन प्रत्येक छात्र को लगभग 85 प्रतिशत अंक बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के विद्यार्थियों ने इस वर्ष सीबीएसइ की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर पुन: राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मेधाविता […]

कॉमर्स में आकाश गुप्ता 93़ 20 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय टॉपर
180 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक
औसतन प्रत्येक छात्र को लगभग 85 प्रतिशत अंक
बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के विद्यार्थियों ने इस वर्ष सीबीएसइ की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर पुन: राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मेधाविता का परचम लहराया है. इस वर्ष विज्ञान व कॉमर्स संकाय की परीक्षा में 180 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत व अधिक अंक प्राप्त हुए हैं.
औसतन प्रत्येक विद्यार्थी को लगभग 85 प्रतिशत अंक मिले हैं. विज्ञान संकाय में अमन कुमार ने 97़ 20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बोकारो टॉपर के साथ-साथ विद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. कॉमर्स संकाय में आकाश गुप्ता 93़ 20 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय टॉपर बने हैं. विभिन्न विषयों में कई विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी मेधाविता का परचम लहराया है. गणित में अविनाश कुमार, भौतिकी में अमन कुमार, अंकित सिन्हा, अविनाश कुमार, अभिषेक पटवारी व आकाश प्रतीक, जीव विज्ञान में दीक्षा मौर्या व शुभांगी सिंह, इंफॉरमेटिक्स प्रैक्टिसेज में अमन कुमार व फिजिकल एजुकेशन में दिव्या कुमारी, ऐश्वर्या, ईशानी व शशांक शेखर को 100 प्रतिशत अंक मिले हैं. डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने विद्यार्थियों को बधाई दी है.
डॉ हेमलता ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों का श्रेय विद्यालय परिवार द्वारा टीम वर्क के रुप में की गई मेहनत व अभिभावकों की जागरुकता व सहयोग को दिया है.
ये हैं साइंस टॉपर : विज्ञान संकाय में डीपीएस बोकारो के टॉप टेन में शामिल विद्यार्थियों में अमन कुमार 97़ 20 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, राजन राजवंश 96़ 20 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, अंकित सिन्हा 95़ 40 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे. सुधांशु रंजन 95़ 20 प्रतिशत अंक के साथ चौथे, दीक्षा मौर्या, शुभम कुमार, वर्तिका, सौरभ सुमित व कुमारी अंकिता 95 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रुप से पांचवें, चिरंजीत दास, मुस्कान अग्रवाल व प्रतीक राज 94़ 80 प्रतिशत अंक के साथ छठे, युक्ता सुनीति केशरी, यश टेब्रीवाल, अविनाश कुमार, अपराजिता छवि, उज्जवल कुमार व ि़क्षतिज कुमार 94़60 प्रतिशत अंक के साथ सातवें, आरिफ रज़ा व सौरभ 94़ 40 प्रतिशत अंक के साथ आठवें, शशिकला शशि, शुभांगी सिंह, सुकृति शेरोन लाल, अभिषेक सिंह, विवेक कुमार सिंह व प्रत्युष हर्ष 94़ 20 प्रतिशत अंक के साथ नौवें व आदर्श अनुराग, अमन सिंह व कृष्ण कन्हैया टिकमानी 94़ 00 प्रतिशत अंक के साथ दसवें स्थान पर रहे.
ये हैं कॉमर्स टॉपर : कॉमर्स संकाय में टॉप 5 विद्यार्थियों में आकाश गुप्ता 93़ 20 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, अंजना महेश्वर 92.00 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, आर्यन अग्रवाल 91़ 60 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय, अलकेश्वर प्रसाद व अपूर्वा सिमरन 91़ 60 प्रतिशत अंक के साथ चतुर्थ व रौनक अग्रवाल 91़ 00 प्रतिशत अंक के साथ पांचवे स्थान पर रहे. डीपीएस की एडिशनल प्रिंसिपल परमजीत कौर सहित अन्य शिक्षकों ने भी परीक्षा परिणामों पर खुशी जाहिर करते हुए सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.
बोकारो : सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में विज्ञान संकाय में सत्यम कुमार ने 94़ 6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. अलताफ, अनुपम, अंकित आनंद, एहसानुल अंसारी, प्रिंसराज, सौरभ प्रसाद आदि ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया. वाणिज्य संकाय में सुकृति कुमारी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. सूरज कुमार, दीपांजन खवास, सरिता कुमारी, कुणाल गौतम, खुशबू जायसवाल, खुशबू कुमारी आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.
विषयवार टॉपर में सत्यम को अंगरेजी में 91, अलताफ रजा को गणित में 95, सत्यम, सौरभ प्रसाद व अनुपम कुमार को भौतिक में 95, सत्यम व अलताफ रजा को रसायन शास्त्र में 96, अलताफ रजा को आइपी में 94 व शारीरिक शिक्षा में अलताफ को 100 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ. विद्यालय के निदेशक कैप्टन आरसी यादव, प्राचार्या सुधा शेखर, अधिवक्ता सुबोध कुमार, संयोजक मनोज कुमार व विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें