बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के बड़ा खटाल में रविवार की आधी रात को एक महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. महिला ने विरोध करने पर आस-पड़ोस के लोग जुटे, तो अभियुक्त भाग गया. घटना की प्राथमिकी महिला ने हरला थाना में दर्ज करायी है.
बड़ा खटाल निवासी संजय यादव को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया. महिला का कहना है कि अभियुक्त रात में उसके घर के पास घात लगा कर बैठा था. रात बारह के आस-पास महिला शौच करने घर से बाहर से निकली, इसी दौरान अभियुक्त उसे पकड़ लिया. महिला से दुष्कर्म का प्रयास करने लगा.