असंतोष. चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त की मनमानी के खिलाफ धरना
Advertisement
डिप्टी मेयर व पार्षदों ने खोला मोरचा
असंतोष. चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त की मनमानी के खिलाफ धरना मेयर के चेंबर में पार्षदों के बीच तू-तू, मैं-मैं चास : चास नगर निगम के पार्षदों ने आखिरकार बुधवार को डिप्टी मेयर अविनाश कुमार के नेतृत्व में अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार के खिलाफ मोरचा खोल ही दिया. पाइप लाइन विस्तार करने […]
मेयर के चेंबर में पार्षदों के बीच तू-तू, मैं-मैं
चास : चास नगर निगम के पार्षदों ने आखिरकार बुधवार को डिप्टी मेयर अविनाश कुमार के नेतृत्व में अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार के खिलाफ मोरचा खोल ही दिया. पाइप लाइन विस्तार करने सहित 10 सूत्री मांग को लेकर पार्षदों ने निगम कार्यालय के समक्ष धरना दिया. साथ ही सभी पार्षदों ने एक स्वर में कहा : अगर 15 दिनों के अंदर पाइप लाइन विस्तार नहीं हुआ, तो आमरण अनशन शुरू होगा. नगर विकास मंत्री के नाम एक ज्ञापन मेयर भोलू पासवान को सौंपा.
… और अपर नगर आयुक्त गये अवकाश पर : डिप्टी मेयर श्री कुमार से गत दिनों कहासुनी के बाद अपर नगर आयुक्त बुधवार से रविवार तक अवकाश पर चले गये. जबकि अपर नगर आयुक्त ने कहासुनी के दौरान कहा था कि किसी के दबाव में काम नहीं करेंगे. साथ ही डिप्टी मेयर को कहा कि अपने ही घर को नरक कहना उचित नहीं है. अपर नगर आयुक्त को अवकाश पर चले जाने पर चास में बुधवार को चर्चा का विषय बना रहा.
सहयोग नहीं, अपमान करते हैं अधिकारी : डिप्टी मेयर
डिप्टी मेयर श्री कुमार ने कहा कि नगर निगम का कार्यालय एक वर्ष होने को है. अभी तक सिर्फ घोषणाओं की झड़ी लगायी गयी. धरातल पर विकास कार्य नहीं दिख रहा है. जनता तो जनप्रतिनिधियों से ही सवाल करती है. निगम में कार्यरत अधिकारी समय काट रहे हैं. दस मई को कुछ वार्ड पार्षदों ने अपर नगर आयुक्त को अपने वार्ड में पाइप लाइन विस्तार के लिए आवेदन दिया था. इस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. निगम अधिकारी विकास कार्य में पार्षदों का सहयोग नहीं कर सिर्फ अपमान करते हैं. अब अधिकारियों की मानमानी नहीं चलने दी जायेगी.
बोर्ड बैठक में रखनी चाहिए थी समस्या : मेयर
मेयर भोलू पासवान ने कहा कि सभी पार्षद निगम क्षेत्र में आते हैं. पार्षदों को धरना नहीं देकर अपनी बातों को बोर्ड बैठक में रखनी चाहिए थी. सभी की समस्याओं का निराकरण अवश्य होता. धरना देकर अपने घर की शिकायत सार्वजनिक करना ठीक बात नहीं है. श्री पासवान ने कहा : पार्षदों की मांग पत्रों पर उचित विचार किया जायेगा. ऐसे भी पेयजल संकट को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. सभी का सहयोग चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement