सेल. नयी दिल्ली में एनजेसीएस की बैठक में फैसला
Advertisement
25 वर्ष से अधिक आयु के आश्रित की मेडिकल सुविधा बहाल
सेल. नयी दिल्ली में एनजेसीएस की बैठक में फैसला अगली बैठक में तैयार होगी पेंशन की रूपरेखा बोकारो : सेल कर्मी के आश्रितों को प्रबंधन ने तोहफा दिया है. 25 वर्ष से अधिक आयु के आश्रितों की मेडिकल सेवा बहाल कर दी गयी है. यह फैसला नयी दिल्ली में शनिवार को आयोजित नेशनल ज्वाइंट कमेटी […]
अगली बैठक में तैयार होगी पेंशन की रूपरेखा
बोकारो : सेल कर्मी के आश्रितों को प्रबंधन ने तोहफा दिया है. 25 वर्ष से अधिक आयु के आश्रितों की मेडिकल सेवा बहाल कर दी गयी है. यह फैसला नयी दिल्ली में शनिवार को आयोजित नेशनल ज्वाइंट कमेटी ऑफ स्टील (एनजेसीएस) की बैठक में लिया गया. इससे सेल कर्मी पर आश्रित एक लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा. वहीं बोकारो स्टील प्लांट के 10 हजार से अधिक आश्रितों को फायदा होगा. यह सुविधा सेल संचालित सभी अस्पताल में दी जायेगी.
पेंशन पर यूनियन प्रतिनिधियों में सहमति : बैठक में कर्मियों के पेंशन पर भी चर्चा की गयी. पेंशन की रूप रेखा जून में होने वाली बैठक में तैयार होगी. इसमें पेंशन स्कीम से संबंधी सभी मसलों पर चर्चा की जायेगी. पेंशन मामले में सभी यूनियन के प्रतिनिधियों में सहमति दिखी. पेंशन लागू होने से सेल के 90 हजार से अधिक कर्मी को फायदा होगा.
25 वर्ष से अधिक…
वहीं बीएसएल में भी हजारों कर्मी को इसका लाभ मिलेगा. बैठक में इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस व बीएमएस के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
2012 से बंद थी आश्रितों की मेडिकल सेवा : 25 वर्ष से अधिक आश्रितों की मेडिकल सेवा 2012 से बंद थी. इसे लेकर पिछली कई बैठकों में यूनियन नेता आश्रितों की मेडिकल सेवा बहाल करने की मांग कर रहे थे. प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं होने से यूनियनों पर कामगारों का दबाव बन रहा था.
बीएमएम को मिली एनजेसीएस में जगह : बैठक में भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) को एनजेसीएस में जगह मिली. बैठक में बीएमएस के वरीय नेता शामिल हुए. इसके बाद सेल से मान्यता प्राप्त मजदूर संगठन की संख्या चार से बढ़कर पांच हो गयी. इस मामले में बीएमएस की ओर से केंद्र सरकार पर एनजेसीएस में संगठन को शामिल करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था. अंतिम फैसला मजदूर संगठन पर छोड़ा गया था. बैठक में संगठनों ने बीएमएस को मान्यता दे दी.
बढ़ेगी मजदूरों की ताकत : कृष्णा राय
बीएमएस के महामंत्री कृष्णा राय ने कहा : एनजेसीएस में बीएमएस के शामिल होने से मजदूरों की ताकत बढ़ेगी. फिलहाल बीएमएस देश में सबसे ज्यादा मजदूरों का प्रतिनिधित्व करता है. केंद्र में बीएमएस समर्थक सरकार होने से मजदूरों की लंबित मांग का निबटारा जल्द हो सकेगा. बीएसएल सहित सेल के कर्मियों की लंबित मांग को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement