कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा : स्वच्छता के प्रति सजग रहने की जरूरत है. जानकारी के अभाव में आज भी लोग खुले में शौच करने जाते हैं. जबकि अधिकांश लोगों के घरो में शौचालय है. ऐसे लोगों को चिह्नित कर जागरूक करने की जरूरत है. निगम की ओर से सभी सरकारी कार्यालयों में दीवार लेखन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
Advertisement
गंदगी दूर करना राष्ट्र सेवा : डिप्टी मेयर
चास : स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक होने की जरूरत है. तभी गंदगी मुक्त राष्ट्र बनाया जा सकता है. यह कहना है डिप्टी मेयर अविनाश कुमार का. वह शुक्रवार को चास नगर निगम में समुदाय आधारित संपूर्ण स्वच्छता पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में बोल रहे थे. कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा : […]
चास : स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक होने की जरूरत है. तभी गंदगी मुक्त राष्ट्र बनाया जा सकता है. यह कहना है डिप्टी मेयर अविनाश कुमार का. वह शुक्रवार को चास नगर निगम में समुदाय आधारित संपूर्ण स्वच्छता पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में बोल रहे थे.
सुल्तान नगर में लगी स्वच्छता चौपाल : चास निगम की ओर से शुक्रवार को सुल्तान नगर में स्वच्छता चौपाल लगायी गयी. मौके पर जीएसएफ प्रतिनिधि संजय पांडेय, नगर विकास विभाग के नगर प्रबंधक अमरेंद्र कुमार, हिमांशु मिश्र, मृणाल कुमार, नीलांजलि, अनुज शंकर, प्रवीण कुमार, अनिल कुमार, चंदन कुमार, पार्षद किशुन लाल गोप, जय प्रकाश तापड़िया, सुमन राय, कल्याणी सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement