मॉक ड्रिल. बंद समर्थकों ने बनायी रणनीित, उधर पुलिस ने किया बंद के दौरान उपद्रवियों से निबटने का अभ्यास
Advertisement
पहले चेताया, फिर पानी की बौछार और आंसू गैस छोड़ी
मॉक ड्रिल. बंद समर्थकों ने बनायी रणनीित, उधर पुलिस ने किया बंद के दौरान उपद्रवियों से निबटने का अभ्यास स्थानीय नीति के विरोध में 14 मई को घोषित झारखंड बंद के मद्देनजर तैयारी जारी है. एक तरफ समर्थक बंद को प्रभावी करने में लगे हैं तो दूसरी ओर प्रशासन बंद के दौरान उपद्रवियों से निबटने […]
स्थानीय नीति के विरोध में 14 मई को घोषित झारखंड बंद के मद्देनजर तैयारी जारी है. एक तरफ समर्थक बंद को प्रभावी करने में लगे हैं तो दूसरी ओर प्रशासन बंद के दौरान उपद्रवियों से निबटने की तैयारी में लगा है.
बोकारो : बंद के दौरान उपद्रवियों से निबटने के लिए पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. गुरुवार की शाम एसपी वाइएस रमेश के नेतृत्व में पुलिस ने नया मोड़ में मॉक ड्रील किया. इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी प्रकाश सोय के अलावा जिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस व राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे. दर्जनों की संख्या में सशस्त्र पुलिस बल गुरुवार की शाम नया मोड़ पहुंची. भारी संख्या में पुलिस बल को अचानक नया मोड़ में उतरता देख कर लोगों की भीड़ जुट गयी.
आम लोगों ने सोचा की कोई घटना हो गयी है. इस कारण पुलिस पहुंची है. पुलिस बल के हाथ में उपद्रवियों से निबटने के लिए आधुनिक हथियार, लाठी-डंडा आदि था. मॉक ड्रिल में पुलिस के कुछ जवानों ने उपद्रवी तत्व की भूमिका निभायी. पुलिस ने पहले उन्हें समझाने की कोशिश की.
उपद्रवी नहीं माने तो उन्हें चेतावनी देकर स्थल छोड़ने का निर्देश दिया गया. इसके बाद पुलिस ने पानी की बौछार व आंसू गैस छोड़ कर उपद्रवियों को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया बंदी से पूर्व जवानों से मॉक ड्रील करा कर उनकी तैयारियों की समीक्षा की गयी है. बंदी के दौरान कोई भी व्यक्ति गैर कानूनी कार्य या किसी तरह का जुलूस, सभा आदि करने का प्रयास करेगा तो उस पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement