बोकारो: डीसी उमाशंकर सिंह ने अगले आदेश तक एनआरइपी के सभी जूनियर इंजीनियर का वेतन रोक लिया है. कहा : जितने भी काम एनआरइपी अपने विभाग से कर रहा है, उसकी सारी जानकारी 15 दिनों के अंदर सौंपे.
सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर कार्य स्थल पर जायें. भौतिक सत्यापन कर कार्य प्रगति की रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर सौंपे नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. समाहरणालय में डीसी सभी एजेंसियों की कार्य प्रगति की समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे. डीसी किसी सहायक अभियंता और जेइ की किसी बात पर संतुष्ट नहीं हुए. बैठक के बाद प्रभात खबर को श्री सिंह ने बताया कि एनआरइपी के जितने भी जेइ हैं, उन्हें अपने काम के बारे में कुछ पता ही नहीं है.
सिर्फ एक जेइ है, जिसे दूसरे के योजनाओं के बारे में भी पता है. पूरे सिस्टम को एक ही जेइ चला रहा है. वहीं बैठक में एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता के गैरहाजिरी पर नाराजगी जताते हुए अभियंता को कारण बताओ नोटिस देने का निर्देश दिया. बैठक में बिल्डिंग डिवीजन, एनआरइपी, स्पेशल डिवीजन, माइनर इरिगेशन, आरइओ एजेंसी के अधिकारी मौजूद थे.