पिंड्राजोरा : पिंड्राजोरा थाना प्रभारी नूतन मोदी ने अपने बयान पर बुधवार को स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया है. मामले में ट्रक (बीआर02टी-4796), ट्रक (बीआर02जीए-0755) व ट्रक (बीआर02एए-7566) के चालक, मालिक व पशु व्यापारी को अभियुक्त बनाया गया है. गुप्त सूचना पर थानेदार नूतन मोदी ने थाना के सामने तीन मई की रात दो बजे जांच अभियान चलाया.
पुलिस को देखकर ट्रक पर सवार सभी व्यक्ति ट्रक से उतर कर भाग गये. तीनों ट्रक पर 19 गाय, 49 बैल व सात सांड को क्रूरता पूवर्क भूखे प्यासे लादकर तस्करी के लिए बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था.