पीसीसी की बैठक में मिली स्वीकृति
Advertisement
बियाडा: अल्ट्राटेक सीमेंट सहित कुल 705 करोड़ के प्रोजेक्ट को स्वीकृति
पीसीसी की बैठक में मिली स्वीकृति बोकारो : बियाडा में मंगलवार को हुई प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी (पीसीसी) की बैठक में 705 करोड़ रुपये के आठ प्रोजेक्ट को स्वीकृति दी गयी. इसमें अल्ट्राटेक सीमेंट के अलावा अन्य सात माइक्रो व स्माॅल स्केल इंडस्ट्रीज शामिल हैं. अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी 700 करोड़ रुपये का निवेश यहां करेगी. शेष […]
बोकारो : बियाडा में मंगलवार को हुई प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी (पीसीसी) की बैठक में 705 करोड़ रुपये के आठ प्रोजेक्ट को स्वीकृति दी गयी. इसमें अल्ट्राटेक सीमेंट के अलावा अन्य सात माइक्रो व स्माॅल स्केल इंडस्ट्रीज शामिल हैं. अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी 700 करोड़ रुपये का निवेश यहां करेगी.
शेष सात प्रोजेक्ट में कुल 5.5 करोड़ का निवेश होगा. बियाडा में हुई पीसीसी की बैठक में विभिन्न प्रोजेक्ट के लिए कुल 13 आवेदन आये थे. कुल 10 प्रस्तावों पर विचार किया गया. इसमें आठ प्रस्तावों को कमेटी ने स्वीकृति दी. बताते चलें कि बियाडा में दो माह में यह दूसरा बड़ा निवेश है. दो माह पूर्व पीसीसी की बैठक में भारत पेट्रोलियम के 200 करोड़ का प्रोजेक्ट की स्वीकृति दी गयी थी.
बियाडा: अल्ट्राटेक सीमेंट
टूट जाऊंगा
पीसीसी की बैठक में बियाडा एमडी सह डीसी बोकारो राय महिमापत रे, बियाडा सचिव एसएन उपाध्याय, एडीओ रंजीत कुमार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, एलडीएम के अलावे एमएसएमइ के डिप्टी डायरेक्टर आदि मौजूद थे.
प्लांट लगाने में हरसंभव मदद करेगा प्रशासन : बोकारो डीसी सह बियाडा एमडी राय महिमापत रे ने अल्ट्राटेक के वीपी से बातचीत की और प्लांट लगाने में प्रशासन द्वारा हरसंभव सहयोग करने की आश्वासन दिया. डीसी ने कहा कि प्रोजेक्ट शुरू करने के पूर्व कंपनी, जिला प्रशासन व संबंधित विभाग के अधिकरियों की बैठक की जायेगी.
575 लोगों को मिलेगा रोजगार
अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्टरी में लगभग 450 लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं सात प्रस्तावित माइक्रो व स्मॉल स्केल की इंडस्ट्रीज में लगभग 125 लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके अलावा सैकड़ों लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से भी रोजगार मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement