बोकारो : आसमान में काले-काले बादल छा गये. चारों तरफ अंधेरा हो गया. बिजली चमकने लगी. धूल भरी तेज हवा चली. बूंदा-बांदी भी हुई. ठंडी हवा चलने लगी. लोगों को गरमी से राहत मिली. मंगलवार को बोकारो का मौसम कुछ ऐसा ही रहा. सुबह चिलचिलाती धूप निकली. दोपहर बाद से मौसम का मिजाज बदलने लगा.
अचानक आसमान में काले-काले बादल छा गये. बादल गरजे भी, बिजली भी चमकी. लगा खूब बारिश होगी, लेकिन बूंदा-बांदी से ही संतोष करना पड़ा. हवा के कारण कई स्थानों पर पेड़ भी गिरे, लेकिन जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई. उधर, मौसम के मिजाज बदलते ही बिजली गुल हो गयी. देर रात तक कई क्षेत्रों में बिजली बहाल नहीं हो पायी थी. हालांकि, बूंदा-बांदी से तापमान में गिरावट आयी.