बोकारो : गत दिनों सिटी सेंटर में एक महिला से मोबाइल छिनतई करने में उपयोग की गयी बाइक (डिस्कवर संख्या जेएच09एफ-2878) के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. जेल जाने वाला व्यक्ति चास के मुसलिम मुहल्ला, अजीज नगर निवासी मो शोहराब खां (25 वर्ष) है.
उक्त बाइक से गुरुवार को सेक्टर नौ निवासी महिला रीना देवी से मोबाइल छीना गया था. स्थानीय लोगों ने पीछा कर मोबाइल छीनने वाले एक अभियुक्त चास के सुल्तान नगर निवासी मो अकबर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था. अकबर की निशानदेही पर फरार हुए अभियुक्त चास के कर्बला मैदान निवासी बिट्टू आलम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. घटना स्थल से पकड़ी गयी उक्त बाइक की जांच करने पर वह शोहराब खां की निकली. इस कारण पुलिस ने शोहराब को भी जेल भेज दिया.