Advertisement
जमीन विवाद में चली गोली, युवक जख्मी
बोकारो : जमीन विवाद में शनिवार की शाम चास के नंदुआ स्थान में दो युवकों ने एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल युवक चास के पटेल नगर निवासी रौनल बर्च उर्फ बिट्टू (35 वर्ष) है. गोली बिट्टू के बांये पैर में लगी है. उसे बोकारो जेनरल अस्पताल में […]
बोकारो : जमीन विवाद में शनिवार की शाम चास के नंदुआ स्थान में दो युवकों ने एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल युवक चास के पटेल नगर निवासी रौनल बर्च उर्फ बिट्टू (35 वर्ष) है. गोली बिट्टू के बांये पैर में लगी है. उसे बोकारो जेनरल अस्पताल में भरती कराया गया है.
घटना की सूचना पाकर चास थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कमल किशोर व सेक्टर चार थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर आदित्य नाथ मिश्रा बीजीएच पहुंचे. इंस्पेक्टर ने जख्मी युवक से घटना के संबंध में जानकारी ली. चास इंस्पेक्टर कमल किशोर ने बताया : गोली मारने वाला युवक नीरज कुमार व मंटू है. बिट्टू के अनुसार, वह शाम के समय अपने बाइक से नंदुवा स्थान के तरफ जा रहा था. रास्ते में नीरज कुमार व मंटू ने उसे जबरन रोकवाना चाहा. बिट्टू जब नहीं रूका तो उसकी बाइक का पीछा कर धक्का देकर गिरा दिया. जैसे ही बिट्टू जमीन पर गिरा. नीरज ने अपनी कमर से पिस्तौल निकाल कर जान मारने की नियत से गोली चला दी. संयोगवश गोली बिट्टू के बायें पैर में लगी.
इसके बाद दोनों हमलावर भाग गये. लहूलुहान हालत में स्थानीय लोगों ने बिट्टू को बोकारो जेनरल अस्पताल भरती कराया. बिट्टू के अनुसार, नंदुवा स्थान में नीरज कुमार उसकी एक जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहा है. इस बात को लेकर बिट्टू ने शनिवार को एसपी के पास आवेदन भी दिया था जबकि शाम के समय उसे गोली मार दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement