हाल. जिला परिषद में नहीं हो रही है बैठक, पसरा है सन्नाटा
Advertisement
जिप में सीइओ का पद रिक्त ठप पड़े हैं विकास के कार्य
हाल. जिला परिषद में नहीं हो रही है बैठक, पसरा है सन्नाटा बोकारो जिला में जिला परिषद के सीइओ सह डीडीसी का पद करीब एक माह से रिक्त पड़ा है. इसके कारण जिला परिषद् का कार्य लगभग ठप हो चुका है. बोकारो : ऐसे में जिला परिषद कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. विकास कार्यों […]
बोकारो जिला में जिला परिषद के सीइओ सह डीडीसी का पद करीब एक माह से रिक्त पड़ा है. इसके कारण जिला परिषद् का कार्य लगभग ठप हो चुका है.
बोकारो : ऐसे में जिला परिषद कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. विकास कार्यों की निविदा से संबंधित कार्य नहीं हो पा रहा है. भीषण गरमी में ग्रामीण इलाकों में बोरिंग सहित पेयजल आदि का कार्य भी बाधित है.
स्टाफ का रूका वेतन: सीइओ के नहीं रहने के कारण जिला परिषद् कार्यालय में कार्यरत स्टाफ का वेतन आदि रूक गया है. वहीं भुगतान से संबंधित सभी कार्रवाई नहीं हो पा रही है. स्थिति यह है कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष जिला परिषद् सदस्यों की मांगों को पूरा करने में असमर्थता जता रहे हैं.
नहीं हो रही है मासिक बैठक : जिला परिषद् में 04 अप्रैल को होने वाली बैठक भी सीईओ के नहीं रहने के कारण नहीं हो सकी. बैठक में कई विकास के कायोंर् पर निर्णय होने वाला था. जिला परिषद् के अधीन आने वाले विभागों से जुड़े कार्य भी नहीं हो पा रहा है.
अध्यक्ष-उपाध्यक्ष नहीं कर पा रहे सदस्यों की मांग पूरी
डीसी ने सरकार को लिखा है पत्र
बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने डीडीसी के पदस्थापना के लिए सरकार को पत्र लिखा है. डीडीसी अरविंद कुमार के प्रोमोशन व स्थानांतरण के बाद उपायुक्त ही डीडीसी के प्रभार में थे.
सीइओ का पद रिक्त रहने के कारण जिला परिषद् का कार्य बाधित हो रहा है. बैठक भी हो पा रही है. सरकार को भी अवगत कराया गया है. लेकिन एक माह बाद भी किसी की पदस्थापना नहीं हुई है.
हरि लाल मांझी, उपाध्यक्ष, जिप बोकारो
एक तरफ सरकार गांव में विकास की बात कह रही है. दूसरी ओर जिला परिषद सीइओ का पद एक माह से रिक्त है. सरकार को पद रिक्त होते ही किसी पदाधिकारी की पदस्थापना करनी चाहिए.
संजय कुमार, जिप सदस्य
इस मुद्दे पर सीएम से बात हुई है. उन्होंने दो-तीन दिन में डीडीसी की पदस्थापना का आश्वासन दिया है. आने वाले सप्ताह में बोकारो में डीडीसी की पदस्थापना हो जायेगी.
अमर बाउरी, भू राजस्व मंत्री, झारखंड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement