14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्विज में मलय व सिकंदर अव्वल

बोकारो : सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल के छात्रावास के छात्रों के बीच रविवार को क्विज प्रतियोगिता विद्यालय के सभागार तुलसीभवन में हुई. उद्घाटन स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव व प्राचार्या सुधा शेखर ने संयुक्त रूप से किया. क्विज में चारों सदन नालंदा, वैशाली, मिथिला व मगध हाउस के छात्रों ने भाग लिया. सभी […]

बोकारो : सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल के छात्रावास के छात्रों के बीच रविवार को क्विज प्रतियोगिता विद्यालय के सभागार तुलसीभवन में हुई. उद्घाटन स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव व प्राचार्या सुधा शेखर ने संयुक्त रूप से किया. क्विज में चारों सदन नालंदा, वैशाली, मिथिला व मगध हाउस के छात्रों ने भाग लिया. सभी से झारखंड राज्य से संबंधित 20-20 प्रश्न पूछे गये. प्राप्त अंकों के

आधार पर मगध हाउस के मलय व सिकंदर को प्रथम, नालंदा हाउस के वशिष्ठ व शुभम को द्वितीय और वैशाली हाउस के शुभम विरूवा व राहुल सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. आशिफ मिर्जा, मनीष कुमार, अमित कुमार, शोभित रजक, संदीप महली, शिवम कुमार, सुरज कुमार, रितेश कपरदार, असमद राजा, अर्जुन कुमार, भवेश टुड्डु, विवेक कुमार, मोहित, आनंद सिंह, दीपक, तुलसी, नवीन आदि भी बेहतर प्रदर्शन कर व्यक्तिगत पुरस्कार जीतने में सफल रहे. संचालन छात्रावास अधीक्षक अरविंद कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें