बोकारो: सेल अधिकारियों के हितों के लिए काम करने वाली सेफी की बैठक 14 माह बाद होने जा रही है. दो दिवसीय बैठक कोलकाता में 09-10 जनवरी को होगी. इसमें सेफी चुनाव सहित अधिकारियों की डिमांड पर विशेष रूप से चर्चा होगी.
सेफी के चुनाव की तिथि तय होगी. साथ हीं चुनाव के लिए रिटर्निग ऑफिसर के नाम की भी घोषणा की जायेगी. गौरतलब है कि सेफी का चुनाव अक्तूबर-नवंबर में ही हो जाना चाहिए था. इसे लेकर अधिकारियों में काफी आक्रोश था. इस संबंध में प्रभात खबर में 19 नवंबर व 07 दिसंबर को विशेष रपट भी प्रकाशित हुई थी.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
बैठक में बीएसएल सहित सेल अधिकारियों के लंबित मांगों पर चर्चा होगी. इनमें पेंशन, इ-1 व इ-2 का स्केल, लीव इनकैशमेंट मुख्य रूप से शामिल हैं. लंबे अरसे के बाद बैठक होने के कारण बीएसएल सहित अन्य यूनिट के अधिकारी स्थानीय स्तर पर भी अपनी-अपनी मांग को जोरदार ढंग से उठायेंगे.
बोकारो से होंगे शामिल
कोलकाता में होने वाली बैठक में बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह, महासचिव मनोज कुमार, उपाध्यक्ष मनीष व संयुक्त सचिव बी सिंह शामिल होंगे. बैठक में शामिल होने के लिए एके सिंह सहित अन्य अधिकारी बुधवार की शाम बोकारो से कोलकाता के लिए रवाना हुए.