बोकारो: बोकारो सेक्टर दो स्थित मुख्य डाक घर भी, इंटरनेशनल फाइनेंसियल सिस्टम से जोड़ दिया गया है. अब डाक धर में विदेशों से इएमओ ‘इलेक्ट्रोनिक मनी ऑर्डर’ के माघ्यम से पैसे मंगवाये जा सकते हैं.
यह जानकारी मुख्य डाक धर प्रबंधक एसएन मित्र ने दी. श्री मित्र ने यह भी बताया कि बोकारो मुख्य डाक घर यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का सदस्य है.
विदेशी डाक धरों में ग्राहकों की सुविधा हेतु कई अत्याधुनिक सेवाएं प्रयोग में हैं. बोकारो में भी कुछ सेवाएं शुरू की गयी हैं. भविष्य में और सेवाओं के शुरू होने की संभावना है.