वीरान, परेशान है सड़क : गरमी के कहर ने लोगों की दिनचर्या बदल दी है. लोग अहले सुबह ही काम निबटा कर घर में दुबकने को विवश हो रहे हैं. 10 बजते-बजते सड़क पर वीरानी छा जा रही है.
दोपहर काे बाहर निकलने की जहमत कोई उठाने को तैयार नहीं है. बहुत जरूरत होने के बाद ही लोग घर से निकलने का दुस्साहस कर रहे हैं. डर ऐसा कि लोग घर से निकलने के पहले युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहे हैं. चेहरे पर गमछा, डिक्की में पानी की बोतल लेना नहीं भूल रहे हैं. शाम पांच बजे लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं. देर रात तक गरमी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है.