9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिपिक की चप्पल से पिटाई

चास : सरकारी जमीन से अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को चास बाबा नगर प्रभात कॉलोनी की एक महिला ने चास अंचल में जमकर हंगामा किया. इस दौरान अंचल कार्यालय के लिपिक रूपेश की चप्पल से पिटाई कर दी. हंगामा को ले चास अंचल कार्यालय में काफी लोग जुट गये. इस बीच […]

चास : सरकारी जमीन से अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को चास बाबा नगर प्रभात कॉलोनी की एक महिला ने चास अंचल में जमकर हंगामा किया. इस दौरान अंचल कार्यालय के लिपिक रूपेश की चप्पल से पिटाई कर दी.
हंगामा को ले चास अंचल कार्यालय में काफी लोग जुट गये. इस बीच भी उक्त महिला ने लिपिक सहित अन्य कर्मचारी के खिलाफ जम कर भड़ास निकाली. साथ ही गाली-गलौज भी की. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप व चास सीओ निर्मल कुमार टोप्पो द्वारा 12 अप्रैल तक अतिक्रमित भूमि को खाली करा लेने के लिखित आश्वासन के बाद महिला घर चली गयी. इसके बाद चास पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तब तक मामला शांत हो गया था.
क्या है पूरा घटनाक्रम : बताया जाता है कि चास बाबा नगर प्रभात कॉलोनी निवासी अनिता देवी के घर के पास लाल बाबू यादव नामक एक व्यक्ति द्वारा गृह निर्माण कराया जा रहा है. अनिता देवी ने चास सीओ व चास एसडीएम से आवेदन कर काम बंद कराने की मांग की.
साथ ही श्री यादव की जमीन को फिर मापी कर सरकारी जमीन से अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी. चास एसडीएम मंजू रानी स्वांसी ने चास सीओ को लाल बाबू यादव की जमीन के कागजात को विधिवत जांच कराने का निर्देश भी दिया था. अंचल कार्यालय में अनिता देवी द्वारा सार्वजनिक रूप से लगाये गये आरोप के अनुसार अंचल कार्यालय में कार्यरत लिपिक रूपेश कुमार द्वारा कागजात जांच करने में देरी किया जा रहा था.
इसी आरोप के अनुसार कागजात जांच कर रिपोर्ट देने के लिए भुक्तभोगी से 15 हजार रुपये भी वसूला गया. इसके बाद भी आवेदन के आधार पर काम नहीं किया गया. सिर्फ आज-कल कह कर टाल दिया जाता था. इसी से आक्रोशित अनिता देवी ने शुक्रवार को लिपिक की चप्पल से पिटाई कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें