बोकारो/: सिटी थाना प्रांगण स्थित फैमिली काउंसेलिंग सेंटर में रविवार को पांच मामलों की सुनवाई हुई. नये मामले में अंजु कुमारी ने बताया कि पति र्दुव्यवहार करते हैं. निशा कुमारी व परमेश्वर कुमार ने आपसी सुलह के साथ बेहतर जीवन व्यतीत करने की बात कही.
कुंती शर्मा अपने पुत्र सुरेश कुमार के साथ सेंटर आयी. सुरेश कुमार ने मां कुंती शर्मा का बेहतर ढंग से पालन करने का वचन दिया.
तारकेश्वर प्रसाद व रूबी कुमारी को अगले तिथि को अभिभावक के साथ मौजूद होने का निर्देश दिया गया. सुनवाई में शशिभूषण, आरपी सिंह, बाबूलाल, शकील अहमद अंसारी, आनंदजी, शीला प्रसाद, संजय, माला वर्मा आदि मौजूद थे.