बोकारो: नगर के को ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित अपने जीजा के घर से एक 16 वर्षीय साली अचानक गायब हो गयी. खोजबीन करने के बाद इसकी सूचना बालिका के पिता को दी गयी. घटना की जानकारी पाकर बिहार के जिला बांका, थाना बेलहर, ग्राम धौरी निवासी बालिका के पिता ने स्थानीय बीएस सिटी थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 363 निवासी शादी शुदा व एक बच्ची का पिता अतुल कुमार सिंह पर अपहरण का आरोप लगाया गया है.
बालिका को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित अपने जीजा के घर पर रहती थी. गत आठ मई की सुबह बालिका को-ऑपरेटिव कॉलोनी के काली मंदिर में पूजा करने की बात कह घर से निकली और वापस नहीं लौटी. खोजबीन के दौरान पता अतुल कुमार अपने घर से गायब है. मामला दर्ज कराते हुए पिता ने बताया है की अतुल ने अपने मोबाइल से गाजियाबाद के हरजीत सिंह को फोन कर बताया की वह ओड़िसा में है.
हरप्रित सिंह से अतुल गाजियाबाद में काम दिलाने का आग्रह कर रहा था. अतुल पर नाबालिग बालिका को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है. सिटी पुलिस मामला दर्ज कर बालिका के बरामदगी का प्रयास कर रही है.