बोकारो: झारखंड दिशोम पार्टी का राज्य व्यापी बंद का असर बोकारो में आंशिक रहा. रोजाना की तरह चास-बोकारो में ट्रेकर व टेंपो चलते रहे. हालांकि जेडीपी बंदी के पूर्व घोषणा के कारण छोटे निजी वाहन थोड़े कम चले. लंबी दूरी के वाहन बस पड़ाव में लगे रहे. रांची से आने वाले वाहन नहीं आये. धनबाद व अन्य लंबी दूरी जाने वाले वाहनों को बस पड़ाव से नहीं छोड़ा गया.
जेडीपी कार्यकर्ता नया मोड़ में बंद कराने निकले. सिटी थाना प्रभारी रामोद सिंह दल बल के साथ मौजूद थे. कई समर्थकों को हिरासत में लिया गया. उन्हें बाद में छोड़ दिया गया. समर्थक नगड़ी की जबरन अधिग्रहित जमीन को वापस करने, विस्थापन पुनर्वास नीति अविलंब बनाने व डोमिसाइल नीति जल्द लागू करने की मांग कर रहे थे.
शहर में बंद कराने में प्रदेश अध्यक्ष मो एहसान, जिलाध्यक्ष खिरोधर मुमरू, डॉ दुलाल हलदार, सत्यानारायण जायसवाल, ललित नारायण, एकबाल सौदागर, भरत ठाकुर, बालीडीह में प्रदेश युवा महामंत्री एकबाल सौदागर, मकसूद आलम, जिलानी राय, छोटी राय, ए सौदागर, सतीश चंद्र शाह, दिनेश बेसरा, रोबिन हांसदा, मो शहीद अंसारी आदि लगे रहे.