बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल का कहना है कि उन्होंने यमला पगला दीवाना 2 की शूटिंग के दौरान अपने पिता धर्मेन्द्र और भाई सनी के साथ खूब मस्ती की.
बॉबी ने बताया- यमला पगला दीवाना 2 की शूटिंग के दौरान मैंने अपने पापा और भाई सनी के साथ भरपूर मस्ती की है. उन्होंने कहा कि उनके पिता बहुत बिंदास है. वहीं धर्मेन्द्र ने इस फिल्म के बारे में कहा- इस फिल्म में हम लोगों ने कई कॉमेडी सीन सनी पर फिल्माए हैं और शूटिंग के दौरान सनी को काफी परेशान किया.
उल्लेखनीय है कि यमला पगला दीवाना 2 वर्ष 2011 में प्रदर्शित फिल्म यमला पगला दीवाना का सीक्वल है. यमला पगला दीवाना का निर्देशन समीर कार्णिक ने किया था, जबकि इसके दूसरे संस्करण का निर्देशन संगीत सीवन ने किया है, जिसमें धर्मेन्द्र, सनी देओल, बॉबी देओल, नेहा शर्मा, अनुपम खेर, जॉनी लीवर और गुलशन ग्रोवर की मुख्य भूमिका है. यह फिल्म 7 जून को प्रदर्शित किए जाने की संभावना है.