बोकारो : डीसी राय महिमापत रे ने गुरुवार को जिले में वसूली से संबंधित नीलाम पत्र शाखा की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में की. इसमें माह मार्च, 2016 में कुल 121 वादों का निष्पादन कर 91,03,333 की वसूली की गयी. इसमें से एसडीओ बेरमो (तेनुघाट) का सबसे ज्यादा 10 वादों का निष्पादन कर 17,69,770.00 रुपये , सचिव बियाडा द्वारा दो वादों का निष्पादन कर 4,75,348.00 रुपये की वसूली की. इसी तरह जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, बोकारो द्वारा 22 वादों का निष्पादन कर
40,41,641.00 रुपये, सहकारिता पदाधिकारी, बोकारो द्वारा 9,46,383.00 रुपये, अंचलाधिकारी, पेटरवार ने 31 वादो का निष्पादन कर 2,01,646.00 रुपये, अंचलाधिकारी, कसमार ने एक वादों का निष्पादन कर 34,308.00 रुपये, अंचलाधिकारी, जरीडीह ने नौ वादों का निष्पादन कर 41,230.00 रुपये की वसूली की गयी. बैठक में डीसी ने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष, 2016-17 के अप्रैल माह से प्रतिमाह लक्ष्य से दो प्रतिशत की वसूली करना है. बैठक में बियाडा सचिव एसएन उपाध्याय, अपर नगर आयुक्त सह नीलाम पत्र शाखा प्रभारी संदीप कुमार, एसडीओ , बेरमो कुंदन कुमार, एसडीओ, चास मंजुरानी स्वांसी के अलावे सभी अंचलाधिकारी आदि मौजूद थे.