सेक्टर चार जी में राशन दुकान की आड़ में चल रहा था अवैध धंधा
Advertisement
राशन दुकान से देसी शराब की 307 पाउच बरामद
सेक्टर चार जी में राशन दुकान की आड़ में चल रहा था अवैध धंधा बोकारो : सिटी डीएसपी अजय कुमार ने सेक्टर चार जी स्थित सड़क किनारे एक राशन दुकान में छापेमारी कर अवैध देसी शराब की 307 पाउच बरामद किया है. डीएसपी ने यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की है. दुकान में […]
बोकारो : सिटी डीएसपी अजय कुमार ने सेक्टर चार जी स्थित सड़क किनारे एक राशन दुकान में छापेमारी कर अवैध देसी शराब की 307 पाउच बरामद किया है. डीएसपी ने यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की है. दुकान में एक 14 वर्षीय बालक देसी शराब बेच रहा था. उक्त बालक को पकड़ कर पुलिस ने पूछताछ की.
उसने बताया : वह सेक्टर चार हनुमान मंदिर के निकट झोंपड़ी में रहता है. उक्त दुकान में वह बतौर स्टाफ काम करता है. राशन दुकान का मालिक अजय कुमार यादव व संजय कुमार यादव है. दोनों सहोदर भाई हैं. डीएसपी ने जब्त शराब को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया.
उत्पाद विभाग के दारोगा प्रमोद सिंह ने बताया कि फिलहाल अवैध शराब का धंधा करने वाले मालिक के पता का सत्यापन किया जा रहा है. उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. डीएसपी ने बताया कि बालक को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के हवाले किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement