Advertisement
मार्च में रिकार्ड डिस्पैच
बोकारो : मार्च महीने में बीएसएल से 3,20,000 टन विक्रय इस्पात का डिस्पैच किया गया है, जो पिछले चार सालों में सर्वश्रेष्ठ मासिक डिस्पैच है. शुक्रवार को बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा ने संयंत्र के एडिशनल क्वायल यार्ड में बीएसएल अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात की और उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी. आपसी तालमेल […]
बोकारो : मार्च महीने में बीएसएल से 3,20,000 टन विक्रय इस्पात का डिस्पैच किया गया है, जो पिछले चार सालों में सर्वश्रेष्ठ मासिक डिस्पैच है. शुक्रवार को बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा ने संयंत्र के एडिशनल क्वायल यार्ड में बीएसएल अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात की और उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी.
आपसी तालमेल व टीम वर्क : श्री मैत्रा ने कर्मियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा : डिस्पैच में बढ़ोत्तरी बेहतर आपसी तालमेल व टीम वर्क से हासिल हुआ है, जो एक अच्छा संकेत है. उन्होंने विश्वास जताया कि सामूहिक प्रयास से टीम बीएसएल आगे भी प्रदर्शन के स्तर को लगातार बेहतर बनाते जायेगी.
ये थे उपस्थित : इस मौके पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह, महाप्रबंधक (सेवाएं) एसके नंदी, महाप्रबंधक (पीपीसी) डी चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (यातायात) एके कर्ण व वीआर रेड्डी, महाप्रबंधक (क्वालिटी) डी चटर्जी, महाप्रबंधक (आरसीएल) एम सिंह, महाप्रबंधक (एचआरसीएफ) एसनाथ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement