कुमार शानू के साथ झूमा चंदनकियारी-भोजुडीह
Advertisement
तीन दिवसीय भैरव महोत्सव 2016 : आयोजन के दूसरे दिन रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
कुमार शानू के साथ झूमा चंदनकियारी-भोजुडीह स्थानीय कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने लोगों का मोहा मन एबिलिटी अनलिमिटेड की प्रस्तुति में दिव्यांगों ने किया चकित चंदनकियारी/भोजुडीह : सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कुमार शानू के साथ रविवार को भोजुडीह-चंदनकियारी झूमा. मौका था भैरवनाथ महोत्सव 2016 का. कार्यक्रम स्थल था भैरवनाथ मंदिर प्रांगण-भोजुडीह, चंदनकियारी. कुमार शानू को देखने-सुनने […]
स्थानीय कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने लोगों का मोहा मन
एबिलिटी अनलिमिटेड की प्रस्तुति में दिव्यांगों ने किया चकित
चंदनकियारी/भोजुडीह : सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कुमार शानू के साथ रविवार को भोजुडीह-चंदनकियारी झूमा. मौका था भैरवनाथ महोत्सव 2016 का. कार्यक्रम स्थल था भैरवनाथ मंदिर प्रांगण-भोजुडीह, चंदनकियारी. कुमार शानू को देखने-सुनने के लिए बोकारो जिले के कोने-कोने से लोग पहुंचे. निर्धारित समय से कुछ विलंब रात करीब 10 बजे स्टेज पर पहुंचे कुमार शानू अपने सुपर हिट गानों की झड़ी लगा दी. लोगों की मांग पर उन्हाेंने हिंदी के साथ बांग्ला में भी गीत गाये. दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके-चुपके… और बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए… जैसे गानों पर लोग झूम ही उठे.
सुरक्षा व्यवस्था का है पुख्ता इंतजाम : कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. डीसी बोकारो राय महिमापत रे व एसपी बोकारो वाइएस रमेश लगातार महोत्सव की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. चंदनकियारी विधायक सह मंत्री अमर कुमार बाउरी, डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश को टी-शर्ट व टोपी देकर सम्मानित किया गया. उधर, कुमार शानू सहित स्थानीय कलाकारों को मंत्री, डीसी, एसपी ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया.
सुगा तोई भले तोई निठुरा के…
इससे पहले शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय कलाकार समूहों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई. आज एइ दिन टा के मोनर खताई लिखे राखब…, सुगा तोई भले तोई निठुरा के…, जओ शिव संकरो तुमि आमार प्रोभु भैरव नाथ…, चंद्रो सुरजो सबीई आछे आगेर मतोभाई…, एखोन मानुस आछे मानुसेर भलोबासा नेई… जैसे बांग्ला, खोरठा गीत-नृत्य प्रस्तुत कर स्थानीय कलाकारों ने समां बांध दिया. इनमें भोजुडीह समीर चक्रवर्ती, जागो जागते रहो सांस्कृतिक कला मंच-सिंहपुर कलाकार, मिर्धा के उज्जवल मुखर्जी आदि शामिल थे.
दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन
एबिलिटी अनलिमिटेड नामक कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने व्हील चेयर पर समूह नृत्य, योगा व कृष्ण-अर्जुन संवाद प्रस्तुत कर लोगों को हैरत में डाल दिया. देर रात तक गीत-संगीत व नृत्य का सिलसिला चलता रहा. तीन दिवसीय भैरवनाथ महोत्सव के दौरान प्रतिदिन शाम में स्थानीय, राष्ट्रीय व अंतर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं. शनिवार को सूफी गायक कैलाश खैर ने बम-बम भोले…, तेरा दींवानी… सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. सोमवार को तीजन बाई पंडवानी प्रस्तुति करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement