14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्स नहीं, अफसरशाही का विरोध है साहब!

चास-बोकारो ज्वेलरी एसोसिएशन ने निकाला बाइक जुलूस बोकारो : एक्साइज टैक्स से व्यवसायी को किसी प्रकार का परहेज नहीं है. डर है एक्साइज टैक्स के नाम पर बढ़ने वाली अफसरशाही का है. व्यवसायी टैक्स देने में कभी पीछे नहीं रहते हैं. चास बोकारो ज्वेलरी एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को सरकारी फरमान का विरोध किया […]

चास-बोकारो ज्वेलरी एसोसिएशन ने निकाला बाइक जुलूस

बोकारो : एक्साइज टैक्स से व्यवसायी को किसी प्रकार का परहेज नहीं है. डर है एक्साइज टैक्स के नाम पर बढ़ने वाली अफसरशाही का है. व्यवसायी टैक्स देने में कभी पीछे नहीं रहते हैं. चास बोकारो ज्वेलरी एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को सरकारी फरमान का विरोध किया गया. सर्राफा व्यवसायियों ने विरोध के 17वें दिन चास में बाइक जुलूस निकाला. हरी सब्जी बेची. विरोध वीरेंद्र कुमार व सच्चिदानंद ने किया. सुरेश कुमार ने कहा :
सरकार की नीति से व्यवसायी में भय का माहौल है. भय से व्यवसाय को नुकसान हो रहा है. सचिव विपिन अग्रवाल ने कहा : सरकार षड्यंत्र के तहत व्यवसायियों की स्वतंत्रता छीनना चाहती है. इसे व्यवसायी किसी हाल में सफल नहीं होने देंगे. प्रवक्ता संजय सोनी ने बताया : शुक्रवार को व्यवसायी चास स्थित कुलदीप टाॅकिज के सामने धरना देगा. व्यवसायियों ने प्रवक्ता संजय सोनी के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया, ज्ञापन सौंपा. संचालन सुभाष चंद्र मोती व सीबी अजनबी ने किया. अरविंद सोनी, विंदेश्वरी प्रसाद, मनोज कश्यप, आशीत सोनी, बसंत सोनी, मोहन सोनाली आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें