बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत कर्मियों व ठेका श्रमिकों को सुरक्षा पहलुओं के प्रति संवेदनशील और जागरूक बनाने के उद्देश्य से चार दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट (आइआइएसएम) जमशेदपुर के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत बुधवार को हुई.
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में एसएमएस-2 व सीसीएस विभाग के एचआरडी कक्ष में कर्मियों व ठेका श्रमिकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) डी कुमार, उप महाप्रबंधक सह विभागीय सुरक्षा अधिकारी जीके राय, विभाग के अन्य वरीय अधिकारी और 60 प्रतिभागी उपस्थित थे़
सामान्य सुरक्षा पहलुओं की जानकारी : प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे सत्र में इएमडी व इटीएल विभागों से 40 कर्मियों और ठेका श्रमिकों ने भाग लिया़ उप महाप्रबंधक (इएमडी) एसके कटियार, केके सन्याल, डी कुमार आदि उपस्थित थे़ आइआइएसएम-जमशेदपुर के विशेषज्ञ एसके दासगुप्ता व केके बनर्जी ने प्रतिभागियों को सामान्य सुरक्षा पहलुओं की जानकारी दी़
व्यवहार आधारित सुरक्षा पर विशेष बल : प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहेव्यरल सेफ्टी यानी व्यवहार आधारित सुरक्षा पर विशेष बल दिया गया़ विशेषज्ञों ने बताया : कार्यस्थल पर सुरक्षा के लिए किये जा रहे प्रयासों को साकार बनाने में अनुशासित तरीके से सभी सुरक्षा नियमों का अनुपालन करना व हर वक्त सजगता बरतना आवश्यक है़ दोनों सत्रों का संचालन सहायक प्रबंधक (सुरक्षा) राजेश कुमार ने किया़