खराब चापाकलों की होगी मरम्मत
Advertisement
प्रशासन. उपायुक्त ने बैठक कर की योजनाओं की समीक्षा, दिये कई निर्देश
खराब चापाकलों की होगी मरम्मत बोकारो : बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने शुक्रवार को चास नगर निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीसी ने नगर निगम के तहत ऐसी योजनाओं की समीक्षा की. इसके लिए आवंटन सरकार द्वारा किया गया है. समीक्षा के दौरान डीसी ने नागरिक सुविधा की योजनाओं को 31 […]
बोकारो : बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने शुक्रवार को चास नगर निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीसी ने नगर निगम के तहत ऐसी योजनाओं की समीक्षा की. इसके लिए आवंटन सरकार द्वारा किया गया है. समीक्षा के दौरान डीसी ने नागरिक सुविधा की योजनाओं को 31 मार्च तक पूर्ण करने, एसटीपीआइ के लिए भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया.
डीसी ने कहा : गर्मी दस्तक दे रही है. खराब पड़े चापाकल व डीप बोरिंग को तुरंत दुरुस्त कराये, ताकि चास में उत्पन्न होने वाले पेयजल संकट न हो. वहीं चास महिला कॉलेज में निर्मित जलमिनार को 10 दिनों के भीतर शुरू करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार, जेइ एसएन शाही, अजय टोप्पो, प्रधान सहायक एसएन पाठक सहित निगम के सिटी मैनेजर मौजूद थे.
सीएसआर के तहत 16-17 की कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश
बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने शुक्रवार को सीएसआर को विभिन्न कंपनियों के प्रतनिधियों के साथ बैठक की. इसमें डीसी ने सीएसआर के तहत वर्ष 15-16 में किये गये खर्च व प्रोग्राम के संबंध में जानकारी ली. कई कंपनियों के प्रतिनिधि 15 -16 में सीएसआर के तहत की गयी कार्रवाईयों का विशेष प्रतिवेदन लेकर उपस्थित नहीं थे. कंपनी के प्रतिनिधियों ने सीएसआर के तहत किये गये कार्यों की जानकारी दी. डीसी ने कहा :
सीएसआर के तहत आसपास के इलाके के विकास में सहभागी बनें. डीसी ने बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को वर्ष 16-17 में सीएसआर के तहत कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया. सभी कंपनी अपना लक्ष्य बतायेगें, ताकि एसके हिसाब से विकास कार्य किया जायेगा. बैठक में अपर समाहर्त्ता जुगनु मिंज,डीपीएलआर निदेशक भीष्म कुमार,चास एसडीओ मंजू रानी स्वासी,बेरमो एसडीओ, डीएसपी,डीईओ के अलावे इलेक्ट्रोस्टील, डालमिया, एचपीसीएल, बीएसएल, सीसीएल, डीवीसी, टीटीपीएस, सीटीपीएस,ओएनजीसी सहित अन्य कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement