बोकारो: सेल को निगमति सामाजिक उत्तरदायित्व व सतत विकास के लिए महारत्न और नवरत्न श्रेणी में पीएसइ एक्सिलेंस अवार्ड (सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम उत्कृष्टता पुरस्कार)-2013 से सम्मानित किया गया है.
प्रधानमंत्री के सलाहकार टीकेए नैयर व डीपीइ के सचिव ओपी रावत ने सेल अध्यक्ष सीएस वर्मा को नयी दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किया. सेल अध्यक्ष ने पुरस्कार का श्रेय सेल टीम को दिया.
कहा : जबकि सेल अपनी क्षमता को नये सिरे से बढ़ाने केलिए निवेश कर रहा है, सेल सामाजिक और सतत विकास के लिए भी पहले से अधिक निवेश कर सकेगी. पीएसइ एक्सिलेंस अवार्ड, सार्वजनिक उद्यम विभाग, भारत सरकार और इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा स्थापित किया गया है.