9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीआे ने पोस्टमास्टरों के साथ की बैठक

चंद्रपुरा : मनरेगा मजदूरी भुगतान में लेटलतीफी व त्रुटियों को लेकर गुरुवार को चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय में प्रमुख अनिता गुप्ता की अध्यक्षता में डाकपालों व कर्मियों के साथ बैठक हुई. बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि पोस्टमास्टर अपनी जिम्मेवारी समझें. डाकघर को समय पर मजदूरों को भुगतान करना होगा, नहीं तो हमारे लिये विकल्प खुले […]

चंद्रपुरा : मनरेगा मजदूरी भुगतान में लेटलतीफी व त्रुटियों को लेकर गुरुवार को चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय में प्रमुख अनिता गुप्ता की अध्यक्षता में डाकपालों व कर्मियों के साथ बैठक हुई. बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि पोस्टमास्टर अपनी जिम्मेवारी समझें. डाकघर को समय पर मजदूरों को भुगतान करना होगा, नहीं तो हमारे लिये विकल्प खुले हैं. उन्होंने कहा कि मजदूरी भुगतान में अब विलंब किया गया तो कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जायेगा.

बैठक में तय हुआ कि शुक्रवार को रोजगार सेवक मजदूरों के मजदूरी से संबंधित एफटीओ नंबर व अन्य जानकारी डाकघरों को उपलब्ध करायेंगे़ पोस्ट मास्टरों से कहा गया कि आप रोजगार सेवकों से पूरी जानकारी लेकर सोमवार को उसे गिरिडीह कार्यालय को भेज दें. कार्यालय अधीक्षक को पूरे मामले की जानकारी देते हुए हर हाल में दो दिनों के अंदर मजदूरी भुगतान कराया जायेगा. बैठक में उपप्रमुख अनिल कुमार महतो, बीपीओ मोहनानंद मोहित सहित काफी संख्या में पंचायत सेवक व रोजगार सेवक उपस्थित थे़

लंबित है भुगतान : रोजगार सेवकों से बीडीओ से कहा कि पिछले कई वर्षों से कुछ मजदूरों का भुगतान लंबित है. डाकघर में संपर्क करने पर कहा जाता है कि गिरिडीह कार्यालय से भुगतान नहीं भेजा गया है़ जनवरी 15 से विभिन्न कारणों से मनरेगा मजदूरों का भुगतान लटका कर रखा गया है.

कोर बैंकिंग सिस्टम के कारण हो रही देरी : चंद्रपुरा डाकघर के एसओ राजू कुमार ने बताया कि डाकघरों में कोर बैंकिंग सिस्टम को लागू होना है़ जनवरी में चंद्रपुरा, भंडारीदह, दुगदा डाकघर कोर बैंकिंग से जुड़ गया है, लेकिन अबतक यह निर्देश नहीं आया है कि भुगतान किस तरह से किया जायेगा़ इस सेवा के बाद मैनुअल भुगतान नहीं हो रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें