बोकारो/चास: लोकपाल विधेयक को मंजूरी मिलने का चास-बोकारो के लोगों ने स्वागत किया है. लोगों का कहना है कि इस विधेयक के पास होने से लोकपाल कानून बनेगा और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा. इधर सुनील कुमार सिंह जिन्होंने अपना नाम भी बदल कर अन्ना जी रख लिया है, लोकपाल बिल के पारित होने के बाद एक अनोखे यात्र पर हैं.
श्री सिंह जनतंत्र मोरचा के बैनर तले जिला भ्रमण पर निकल पड़े हैं. अकेले ही वह पूरे जिले में घूम-घूम कर लोकपाल के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे. इस यात्र का नाम उन्होंने धन्यवाद यात्र रखा है. यात्र एक सप्ताह जारी रहेगी.
श्री सिंह का कहना है कि हालांकि यह बिल जनलोकपाल नहीं है. मगर 44 सालों के बाद अगर लोकपाल बिल पारित हुआ है, तो इसमें सिर्फ और सिर्फ अन्ना हजारे का हाथ है. गौरतलब है कि श्री सुनील अन्ना हजारे के जनतंत्र नोरचा के राष्ट्रीय सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं. वह पेशे से अधिवक्ता हैं.