बोकारो से महुदा की तेतुलिया बस्ती आयी एक बरात 18 घंटे से अधिक समय तक बंधक बनी रही. खाना के लिए दूल्हा के दोस्तों के हंगामा करने और उसकी बहन द्वारा दुल्हन को सिखाने की धमकी दिये जाने पर मामला बिगड़ गया. दुल्हन ने निकाह से इनकार कर दिया. इसके बाद लड़की पक्ष ने दूल्हा, उसके पिता, बहनोई व अन्य लोगों को बंधक बना लिया. वे दहेज की राशि, सामान के पैसे व अन्य खर्च की मांग कर रहे थे. बंधक के दौरान लड़की पक्ष ने सभी के खाने-पीने का पूरा ख्याल रखा.
महुदा: महुदा थाना क्षेत्र की तेतुलिया बस्ती में शनिवार की देर रात एक शादी समारोह में रंग में भंग पड़ गया. लड़के वालों के नखरे व धमकी से डरी-सहमी दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. बाद में लड़की के परिजन ने दहेज के पैसे व इंतजाम पर हुए खर्च की मांग करते हुए दूल्हा व उसके रिश्तेदारों को बंधक बना लिया. इन्हें रविवार की सुबह छह बजे बंधक बनाया गया और रात आठ बजे तक नहीं छोड़ा गया था. पुलिस ने बताया कि 27 फरवरी की रात बोकारो जिला के जरीडीह थाना क्षेत्र के गायछंदा से तेतुलिया बस्ती में परवेज आलम के यहां बारात आयी थी. परवेज की बहन शहनाज परवीन का निकाह होना था. दूल्हा इसमाइल अंसारी का पुत्र अयूब अंसारी पारा टीचर है. देर रात एक बजे बारात आने पर दूल्हा परवेज के दोस्तों ने खाना को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. लड़की पक्ष ने इन्हें काफी समझाया, लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं थे.
…दुल्हन को ले चलो, मजा चखायेंगे : शहनाज के भाई परवेज आलम ने बताया कि उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है. छोटी बहन होने के नाते वह धूमधाम से शादी करना चाहता था. पारा टीचर अयूब अंसारी के साथ शादी तय थी. दहेज में एक लाख 60 हजार नकद तथा एक ग्लैमर मोटरसाइकिल दी. 27 फरवरी को बरात 10 बजे रात तक आनी थी, लेकिन रात एक बजे आयी. बरात में शामिल दूल्हा के कुछ मित्र, जिन्हें होटल में खिलाने की बात हुई थी, उन्हें महुदा मोड़ के एक होटल ले जाया गया. तब तक होटल बंद हो चुका था.
तेतुलिया में यह बात सुन दूल्हे की बहन व अन्य बिगड़ गये. कहना शुरू किया कि हैसियत नहीं थी, तो यह रिश्ता क्यों जोड़ा. उसकी बहन ने यह भी कहा कि इसकी बहन को ले चलो, फिर उसे मजा चखायेंगे. परवेज की बहन डर गयी. उसे भी लगा कि ये लोग कुछ भी कर सकते हैं. परवेज ने बताया कि अयूब की बहन तलाकशुदा है और मायके में ही रहती है. उसका मानना था कि ऐसे में शहनाज वहां सुरक्षित नहीं रह सकती थी, इसलिए उनलोगों ने यह रिश्ता तोड़ दिया.
दुल्हन का साहसिक फैसला : दूल्हे की बहन की धमकी सुनकर शहनाज परवीन काफी डर गयी. उसने शादी से ही इनकार कर दिया. शहनाज कहती है, ‘मैंने घरेलू हिंसा व अनहोनी के डर से शादी से इनकार कर दिया.’ शहनाज के परिजन ने भी उसके निर्णय को सही बता परवेज के घरवालों से दहेज में दिये सारे सामान की मांग कर की.
इन्हें बनाया बंधक : आज सुबह छह बजे दूल्हा अयूब अंसारी, पिता इस्माइल अंसारी, भाई मकसूद अंसारी, हैदर अंसारी, चचेरा भाई रज्जाक अंसारी, ममेरा भाई अब्दुल कलाम तथा चचेरे बहनोई इसलाम अंसारी को बंधक बना लिया गया.
दहेज लौटाने को पांच घंटे की ली मोहलत
मामले की जानकारी होने पर जिप सदस्य संतोष कुमार महतो, मुखिया आदर कुमार मिश्रा, पूर्व मुखिया शिशिर ग्याली, पंसस हराधन ग्याली, मोहिउद्दीन अंसारी, एनुल अंसारी व अन्य कई बुद्धिजीवी मौके पर पहुंचे तथा दोनों पक्षों की बात सुनी. अंतत: यह फैसला हुआ कि अब लड़के की शादी यहां नहीं होगी. लड़का पक्ष ने लिखित स्वीकार किया कि दहेज समेत पांच लाख रुपये पांच घंटे के अंदर लौटा देंगे. इसके बाद दूल्हे व परिजन को मुक्त कर दिया जायेगा. समझौते के अनुसार, कुछ लोग पैसा लाने बोकारो रवाना हो गये. हालांकि रात आठ बजे तक वे लोग नहीं लौटे थे. इधर, बराती अब भी बंधक बना कर रखे गये थे.