बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र से दिलीप कुमार अग्रवाल व सुनील कुमार पहाड़ी ने वापस लिया नाम
Advertisement
बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सत्र 2016-18 के कार्यकारिणी समिति का चुनाव
बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र से दिलीप कुमार अग्रवाल व सुनील कुमार पहाड़ी ने वापस लिया नाम बोकारो : बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सत्र 2016-18 की कार्यकारिणी समिति की चुनाव प्रक्रिया के तहत शनिवार को नाम वापस लेने कि अंतिम तिथि थी. चैंबर के मुख्य चुनाव पदाधिकारी डॉ मुरारी लाल केजरीवाल ने बताया : […]
बोकारो : बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सत्र 2016-18 की कार्यकारिणी समिति की चुनाव प्रक्रिया के तहत शनिवार को नाम वापस लेने कि अंतिम तिथि थी. चैंबर के मुख्य चुनाव पदाधिकारी डॉ मुरारी लाल केजरीवाल ने बताया : बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र के कुल 07 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा भरा था. इनमें से बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र से ही दो उम्मीदवार दिलीप कुमार अग्रवाल व सुनील कुमार पहाड़ी ने अपना नामांकन वापस ले लिया.
इस तरह कुल पांच पद के लिए अब पांच उम्मीदवार ही रह गये है. ऐसी स्थिति में पांचों उम्मीदवार सोहन लाल शर्मा, रंगनाथ उपाध्याय, विपिन अग्रवाल, कुमार अमरदीप व राज कुमार जसवाल बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद चास क्षेत्र से 17 उम्मीदवार मैदान में रह गये. इनमें सुशील अग्रवाल, संतोष कुमार वर्णवाल, रवि शंकर प्रसाद, संजय बैद, मनोज कुमार चौधरी, अंजनी कुमार रूपक, बैजनाथ केडिया, अनुप कुमार भालोटिया, किशन रिटोलिया,
श्याम सुंदर जैन, अंजलि, अनिल कुमार गुप्ता, अनिल गोयल, धर्मनाथ पांडेय, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, सुभाष कुमार चौरासिया, आनंद कोठारी शामिल हैं. इसी तरह बेरमो-फुसरो क्षेत्र में कुल तीन पदों के लिए पांच उम्मीदवार रह गये. इनमें नरेंद्र कुमार सिंह, प्रदीप कुमार अग्रवाल, प्रेमराज गोयल, दीपक कुमार अग्रवाल व मंजूर हुसैन शामिल हैं. बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र से तीन पद के लिए चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये. इनमें शिव कुमार मेहारिया, प्रदीप कुमार सिंह, अमित व शांशक अग्रवाल शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement