बालीडीह : दपू रेलवे बोकारो स्टेशन से लेकर बोकारो के विभिन्न यार्डों का निरीक्षण शुक्रवार को दपू मुख्यालय गार्डन रीच के चीफ संरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार की अगुवाई में टीम ने किया. टीम ने एमटी यार्ड, एन केबिन सहित अन्य केबिन, रनिंग रूम, स्टेशन के आस-पास के क्षेत्र, सिक लाइन, आरओएच सहित विभिन्न क्षेत्र में पहुंच कर ट्रैक आदि की सुरक्षा का जायजा लिया. अधिकारियों व कर्मियों से सुरक्षा के बारे सवाल जबाव किया.
टीम के साथ मुख्य रूप से चीफ रोलिंग स्टाफ इंजीनियर सीताराम सींकू, चीफ ट्रैक इंजीनियर एच के सचांग, चीफ सिग्नल इंजीनियर जेके श्रीवास्तव, सहायक मंडल रेलवे प्रबंधक आद्रा हरिश चंद्र, एआरएम बोकारो अवनीश, एसएमआर एके मिश्रा, डीटीआइ केके गोस्वामी, एसके तिवारी आदि मौजूद थे.