गांव का पानी गांव में ही रोकने का होगा प्रयास
Advertisement
स्मृति मेला. बाटबोआ नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री, मायूस लौटे ग्रामीण, बोले भू-राजस्व मंत्री
गांव का पानी गांव में ही रोकने का होगा प्रयास चंदनकियारी : सीएम के योजना बनाओ अभियान के तहत गांव का पानी गांव में ही रोकने का हर संभव प्रयास होगा. इसके तहत चेकडैम, बड़े तालाबों का जीर्णोद्धार कर पानी का संरक्षण किया जायेगा. इससे न केवल जल संकट का समाधान होगा, बल्कि इससे रोजगार […]
चंदनकियारी : सीएम के योजना बनाओ अभियान के तहत गांव का पानी गांव में ही रोकने का हर संभव प्रयास होगा. इसके तहत चेकडैम, बड़े तालाबों का जीर्णोद्धार कर पानी का संरक्षण किया जायेगा. इससे न केवल जल संकट का समाधान होगा, बल्कि इससे रोजगार की संभावनाएं भी सामने आयेंगी. यह कहना है सूबे के भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी का.
मंत्री श्री बाउरी चंदनकियारी प्रखंड की फुसरो पंचायत में दिवंगत विधायक पार्वती चरण महतो के स्मृति मेला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
नेता नहीं प्रणेता : दरअसल कार्यक्रम के घोषित मुख्य अतिथि सीएम सीएम रघुवर दास मौसम की खराबी के कारण नहीं आ सके. कार्यक्रम में मंत्री के अलावे ईचागढ़ विधायक साधु चरण महतो तथा बगोदर विधायक नगेंद्र महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसके पूर्व मंत्री श्री बाउरी के साथ ईचागढ़ विधायक साधु चरण महतो तथा बगोदर विधायक नगेंद्र महतो ने सर्वप्रथम दिवंगत विधायक की अदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया़
ईचागढ़ के विधायक साधु चरण महतो ने कहा कि स्वर्गीय पार्वती चरण महतो एक नेता नहीं प्रणेता थे़ ऐसे महान लोगों के बताये मार्ग पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी़ बगोदर विधायक नगेंद्र महतो ने कहा कि चंदनकियारी की धरती पर एक महान व्यक्ति के रूप में स्वर्गीय पार्वती बाबू का जन्म हुआ था़ झारखंड अलग राज्य के निर्माण में उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.
इन्होंने भी किया संबोधित : कार्यक्रम को जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी,
उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, चंदनकियारी व्यापार मंडल के चैयरमैन नारायण साव, अंबिका सिंह, प्रमुख हशिरता रजवार, उपप्रमुख चंचला देवी, मुखिया देवाशिष सिंह, शंकर रजक, गोवर्धन सिंह, संजय सिंह, राधेश्याम सिंह, लोकेश साहनी, सुनिता देवी, जिप सदस्य शाश्वती देवी, रमण चंद्र माहथा ने भी कार्यक्रम को संबोधन किया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता दिवंगत विधायक के पुत्र व अद्रकुड़ी पंचायत के मुखिया विभाष महतो ने की तथा संचालन सुभाष महतो ने किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement