बोकारो: चास के धर्मशाला मोड़ में ड्यूटी पर तैनात सिपाही घुमा उरांव पर एक टेंपो चालक ने पत्थर से अचानक हमला कर दिया. मौके पर मौजूद महिला पुलिस कर्मी व अन्य लोगों के सहयोग से टेंपो चालक को पकड़ कर थाना लाया गया.
गिरफ्तार टेंपो चालक सेक्टर 12 के हनुमान नगर निवासी अजय कुमार है. पुलिस संख्या 522 घुमा उरांव के आवेदन पर चास थाना में एफआइआर दर्ज कर अजय को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया. बुधवार की सुबह चास के धर्मशाला मोड़ पर घुमा उरांव अन्य ट्रैफिक पुलिस के साथ ड्यूटी पर था. नो पार्किग जोन में टेंपो चालक ने टेंपो (जेएच09यू-8983) खड़ा करना चाहा तो घुमा उरांव ने उसे ऐसा करने से मना किया और वहां से हटा दिया. इसीसे आक्रोशित होकर चालक अजय ने काफी तेज गति से टेंपो चलाते हुए सिपाही घुमा उरांव के पास लाकर टेंपो खड़ा कर दिया.
टेंपो से उतर कर गाली-गलौज करते हुए सिपाही से उलझ गया. मौके पर मौजूद महिला पुलिस कर्मी सुनीता कुमारी ने चालक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह और अधिक उग्र हो गया पत्थर उठा कर सिपाही पर हमला कर दिया. स्थानीय लोगों व अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से चालक को पकड़ कर चास थाना लाया गया. चालक पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व ड्यूटी में तैनात सिपाही पर हमला करने का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.